Priya Prakash Varrier फिलाहल अपने दोस्तों संग Thailand के Phukat में छुटियाँ मना रहीं हैं। वे हाल ही में कुछ दिन पहले Thailand में अपने दोस्तों संग छुटियाँ मनाने गई हैं। आज उन्होंने अपने Instagram पर Yellow Bikni पहने कुछ फोटो पोस्ट की हैं।
इस अवतार में वो काफी हॉट नज़र आ रहीं है। उन्होंने अपने Instagram पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि “फी फी के साफ नीले पानी के अंदर जाने से कौन कर सकता है?
यहां तक कि मेरे दो सबसे अच्छे दोस्त भी नहीं, जो अंदर जाने के ख्याल से कांप रहे थे। हममें से कोई भी तैरना नहीं जानता, फिर भी हमने स्नॉर्कलिंग और मछलियों के साथ आराम करने का सबसे अच्छा समय बिताया!🐬 ”
(Who could resist the clear blue waters at Phi Phi? Not even the two of my best friends who were trembling at the thought of getting in. None of us know how to swim,yet had the best time snorkeling and just chilling with the fishies!🐬)
20 साल की प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। Priya Prakash Varrier डेब्यू फिल्म ‘Oru Adaar Love‘ के गाने ‘Manikya Malaraya’ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद वो ग्लोबल स्टार बन गई थीं।
इस क्लिप के वायरल होने के बाद प्रिया की फैन फॉलोइंग इतनी बढ गई कि एक ही दिन में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों नए फैंस बन गए।
ALSO READ: 33 वर्षीय Indonesian Fitness Influencer, Justyn Vicky की मौत
One comment
Pingback: पाकिस्तान ने Seema Haider का लिया बदला, 3 हिंदू लड़कियों को जबरन अगवाह कर इस्लाम कबूल करवा मुस्लिम पुरुषों