Elvish Yadav in Bigg Boss OTT 2
बीते दिन Bigg Boss OTT 2 का Weekend का War हुआ । इस एपिसोड में Salman Khan ने Elvish Yadav, Abhishek Malhan AKA (fukra_insaan), Manisha Rani और Bebika Dhurve को जमकर फटकार लगाई। एपिसोड में हुए एक टास्क को लेकर Salman Khan ने पहले Bebika Dhurve और Manisha Rani को समझाया कि वो जो भी अंदर कर रही हैं वो बाहर लोगों के सामने नेगेटिव तरीके से सामने आ रहा है। Salman Khan ने Bebika के लिए यहाँ तक कह दिया कि Bebika को समझाना उनके हाथ से बाहर है।
फिर बारी आती है Elvish Yadav और Abhishek Malhan AKA (fukra_insaan) कि जब Salman Khan अभिषेक से पूछते हैं कि तुम्हे लगता है की पिछले हफ्ते तुम से कुछ गलत हुआ है तो अभिषेक कहता है की टास्क के दौरान वो बेबीका पर चिल्लाता है जो उसे गलत लगा इस पर आगे सलमान पूछते हैं कि इसके इलावा घर में और किस-किस ने गलती की है ? तो इस पर अभिषेक Elvish Yadav और Manisha Rani का नाम लेते हैं।
READ: MS Dhoni करेंगे एक्टिंग डेब्यू? पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) फिल्म प्रचार के लिए पहुंची
Salman Khan ने Elvish Yadav को शो में गंदी बात और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर फटकार लगाई। सलमान खान ने एल्विश से पूछा कि वो अपने फैंस की फौज पर इतना घमंड क्यों करते हैं, क्या वो उन्हें फॉलो करने के लिए पैसे देते हैं? जिसके बाद एल्विश ने जवाब दिया कि उनके फैंस उन्हें कुछ पैसे नहीं देते। जिसके बाद सलमान खान ने कहा, अगर वो अपनी कीमत 500 रुपए भी रखेंगे तब देखते हैं कि आपके कितने फैंस होंगे। इसके बाद सलमान ने कहा असली सेना भारतीय सेना है जो देश के लोगों की रक्षा करती है। सलमान ने आगे कहा कि वो अपनी मातृभाषा हरियाणवी को बदनाम न करें। इसके बाद सलमान कहते हैं की औरतों के बात को लेकर दूसरी औरत का क्या पॉइन्ट है उसे जानते है और तभी स्क्रीन पर Elvish Yadav की माता जी को दिखाया जाता है।
WATCH FULL EPISODE ON JIO CINEMA: Bigg Boss OTT – Season 2 – Episode 43
टीवी स्क्रीन पर अपने माता जी को देख कर Elvish Yadav की आँखों में आंसू आ जाते हैं। वो अपने आंसू रोक नहीं पाते, अभिषेक उनके आपकर चुप करवाते हैं। अब इस एपिसोड कर बाद Twitter पर लगातार #ElvishYadav और #Salmankhan ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच बिग बॉस की पुरानी कांटेस्ट और Prince Narula की पत्नी Yuvika Chaudhary, Elvish Yadav के हक़ में आ गई है। उन्होंने कहा कि ये जो भी शो में हुआ है वो गलत हुआ है, Elvish Yadav को इमोशनल कमज़ोर किया गया है जो गलत है।
Systumm hai 🔥
UNBREAKABLE ELVISH YADAV #ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy pic.twitter.com/tO5lVelXnp
— Anoop chahal (@faridabadrocker) July 30, 2023
One comment
Pingback: Big Boss OTT 2: Abhisheak और Avinash में फिर हुई नौक-झौक, Avinash ने कहा तू तो... - U Knows That - KeeneyeTV News