Big Boss OTT 2: आज Big Boss OTT 2 में Elvish Yadav और Avinash में ज़ोरदार बहस देखने को मिली। आज शाम को जब सभी घरवाले बैडरूम में बैठे थे तो बीते दिन हुए राशन वाले टास्क को लेकर बात कर रहे थे। Avinash ने Abhisheak को बोला था की उसने जानबुझकर कर ये टास्क नहीं किया।
तो इसपर Abhisheak कहता है कि आपको क्या नहीं लगता कि वजह से सभी घरवालो को Premium Ration नहीं मिला तो इस पर अविनाश कहता है की मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है। अभिषेक कहता है कि आपको कम से कम इस बात के लिए घर वालो से माफ़ी मांगनी चाहिए तो अविनाश इस बात के लिए मना का देता है।
elvish fight with Avinash, “Dhyaan Te Rhaiye”…. #ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy #ElvishYadavArmy #Elvishraosahab #ElvishIsTheBose #AbhishekhMalhan pic.twitter.com/GFEbn4my1I
— UKnowThat (@UknowthatPB) August 4, 2023
Elvish Yadav इस बात को लेकर अविनाश को कहता है कि आपको इस बात के लिए घरवालों से माफी मांगनी चाहिए बस यहाँ से दोनों में बहस शुरू हो जाती है और ये बहस एक लड़ाई का रूप ले लेती है।
READ: Big Boss OTT 2: Abhisheak और Avinash में फिर हुई नौक-झौक, Avinash ने कहा तू तो…
One comment
Pingback: इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D'Cruz) के घर गूँजी किलकारियाँ, बेटे को दिया जन्म - U Knows That - KeeneyeTV News