विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री OP Soni को 2016 से 2022 की अवधि के दौरान आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में Chandigarh Elante Mall के बाहर से ही गिरफ़्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को जारी जांच आदेश के बाद की गयी जांच के पश्चात ओ.पी. सोनी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत एफआईआर संख्या 20 दिनांक 9/7/2023 दर्ज की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक जांच अवधि के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपये थी जबकि व्यय 12,48,42,692 रुपये था, जो कि उनकी आय संसाधनों से 7,96,23,921 या 176.08 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान आरोपी ओ.पी. सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्ति बनाई।
प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।