Former Indian Cricketer Praveen Kumar Car Accident
Former Indian Cricketer Praveen Kumar Car Accident

Former Indian Cricketer Praveen Kumar Car Accident: ऋषभ पंत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

Former Indian Cricketer Praveen Kumar Car Accident: पिछले साल भारतीय विकेट-कीपर Rishabh Pant का देहरादून के नज़दीक एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में Rishabh Pant की जान बाल-बाल बची थी। अब ताज़ा अपडेट के मुताबिक एक और भारतीय क्रिकेटर की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)  का एक्सीडेंट होने की ख़बर सामने आयी है। बताया जा रहा है की जब ये एक्सीडेंट हुआ तब वो अपने बेटे के साथ थे। गाड़ी में प्रवीण कुमार और उनके बेटा भी उनके साथ सवार थे।

Ex Crickter Parveen Kumar Car Accident
Ex Crickter Parveen Kumar Car Accident

 

ये भी पढ़ें: व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने वाली वीडियो में नया मोड़, वीडियो में मौजूद पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत ली वापस, देखें

ये एक्सीडेंट UP के मेरठ शहर में हुआ है। 4 जुलाई की रात करीब 10 बजे प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से मेरठ के पांडव नगर से आ रहे थे। इसके बाद जब यह गाड़ी कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो उसी समय उनकी गाड़ी कैंटर से टकरा गई। इसके बाद जहां गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की कार आगे से पूरी तरह चकना चूर हो गई। गनिमत ये रही की प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) और उनके बेटे की जान गई।

फिलहाल पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर कैंटर चालक को पकड़ कर अगली करवाई करनी शुरू कर दी है। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 27, 77 और 8 विकेट दर्ज हैं।

Check Also

Prabhas’ Knee Injury: Actor Undergoes Surgery, Takes Time Off to Heal

Prabhas’ Knee Injury: Prabhas, one of India’s most prominent film stars, has reportedly undergone knee surgery ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *