IND vs WI Series 2023
IND vs WI Series 2023

IND vs WI Series : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकट उठा पर्दा, ये खिलाड़ी होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान

IND vs WI Series : WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ीयों को आराम दिया गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में टीम इंडिया को जुलाई के बाद से लगातार क्रिकेट खेलना है। 12 जुलाई से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो रहा है। यह दौरा लगभग 12 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरे में टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है। इस बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं। वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान बदलने की मांग की जा रही है। इस बीच ऐसी भी खबरें आईं हैं कि मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। अगर रोहित को आराम दिया गया तो टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा ? अब इसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ही आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs WI Series) में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।

IND vs WI Series 2023
IND vs WI Series 2023

अंदर की ख़बर

अंदर की ख़बर के मुताबिक इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है रोहित ही टीम इंडिया की वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Series) पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं. अधिकारी ने कहा, ‘रोहित फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. उनके पास रेस्ट करने का अच्छा खासा समय है। इसलिए, कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता भी नहीं है. वे वेस्टइंडीज सीरीज में कप्तानी करेंगे.’ बता दें कि अभी टीम इंडिया के इस दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा के प्रदर्शन के प्रदर्शन पर खड़े हो रहें सवाल

हाल ही में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं। अभी रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा की, ‘हां, उन्होंने आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शतक लगाया था। वह अपनी फिटनेस पर लगातार ध्यान दे रहे हैं. फॉर्म के आधार पर उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है। बता दें कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने वनडे में 49.27 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 37.5 की औसत से रन बनाए हैं।

 

 

 

Check Also

Prabhas’ Knee Injury: Actor Undergoes Surgery, Takes Time Off to Heal

Prabhas’ Knee Injury: Prabhas, one of India’s most prominent film stars, has reportedly undergone knee surgery ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *