Netherlands beat South Africa by 38 runs
Netherlands beat South Africa by 38 runs

South Africa vs Netherlands: क्रिकेट विश्व कप 2023 में बड़ा उलटफेर, Netherland ने South Africa को 38 रनों से हराया

South Africa vs Netherlands: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला बहुत रोमांचिक मुकाबला हुआ। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स जैसी टीम ने धूल चटा दी है। हिमाचल के एचपीसीए स्टेडियम,धर्मशाला में खेले गए 15वे मुकलबले में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है।

 

हलांकि 5वी विकेट के लिए डेविड मिलर और हेनरिच क्लासेन के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई पर वो अपने टीम की हार को नहीं टाल सकी।

नीदरलैंड्स के वान डर मरवे ने इस मैच में 2 विकेट और 10वे नंबर पर 29 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्डस ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। एडवर्डस की इस पारी में 10 चौके और 1 छका शामिल था। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने ज़रूर 43 रनों की पारी खेली पर वो टीम को जीताने के लिए काफी नहीं थी।

इस विश्व कप 2023 में ये दूसरा उलटफेर देखने को मिला है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था। अंक तालिका में अब नीदरलैंड्स 8 पर पहुंच चूका है। वही भारत अंक तालिका में 3 मैच जीत कर शीर्ष पर बना हुआ है। वही न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर कायम है। कल न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का 16वां मैच चेन्नई में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। कल न्यूजीलैंड के पास मौका होगा अफगानिस्तान को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँचने के लिए। वहीँ अफगानिस्तान की टीम भी कल फिर से बड़ा उलटफेर कर सकती है।

Read Also: Ranbir Kapoor Transforms into Rugged Character for Animal, Trailer to Release on September 28

Check Also

Deepika Padukone and Ranveer Singh: The Power Couple’s Premium Appeal in Bollywood

Deepika Padukone and Ranveer Singh constitute one of Bollywood’s most celebrated and accomplished power couples. ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *