अम्बेडकर डिजिटल पुस्तकालय के लिए दिए 20 कंप्यूटर
बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए बाँटी किताबें
दो स्कूलों के विद्यार्थियों को बाँटीं कॉपियाँ और पेंसिलें
चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट में धानक धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए का चैक दिया। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब के गाँवों की सूरत बदलने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इन कार्यों को पूरा करने के लिए न तो जज़्बे की कमी है और न ही फंड्स की कमी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि कम्यूनिटी सैंटरों में गाँवों के लोगों को जहाँ शहरी सुविधा प्राप्त होगी, वहीं बिना किसी खर्र्चे के निजी और सार्वजनिक समारोह करने की सुविधा भी मिलेगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में डिजिटल पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने डॉ. अम्बेडकर डिजिटल पुस्तकालय के लिए 20 कंप्यूटर दिए, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सुचारू ढंग से कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें और दो स्कूलों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपियाँ एवं पेंसिलें भी बाँटीं।