सारण जिले के सोनपुर में गुरुवार की दोपहर बदमाशों ने दिनदिहाड़े ही बैंक को लूटने की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख रुपये की लूट की और लूट के दौरान बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी जिससे सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक सुरक्षागार्ड की पहचान महेश साह के रूप में हुई है। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के समीप की है। यह इलाका वीआईपी है।