Himachal News
Himachal News

HRTC: हिमाचल बाढ़ के बाद हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बसें फिर से शुरू!

HRTC: भारी बारिश कारण हिमाचल प्रदेश में कई जगह पर सड़क धस गयी गई। सड़क धसने के कारण हिमाचल का कई बड़े शहरों से संपर्क टूट गया है। फ़िलहाल अभी हिमाचल में बारिश रुकी हुई है और बचाव कार्य बड़ी तेज़ी से चल रहा है। अभी Himachal Road Transport Corporation (HRTC) ने प्रदेश के 224 रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दी है।

हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में फंसी एचआरटीसी की 363 बसें अपने-अपने डिपो पर वापिस लौट चुकी हैं। हालांकि एचआरटीसी 316 बसें अभी भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में फंसी हुई है। प्रदेशभर में 1193 रूटों पर बस सेवा अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की जैसे जैसे सडक़ें बहाल होंगी, एचआरटीसी दोबारा से सभी रूटों पर बस सेवा फिर से शुरू कर देगा।

 

 

Check Also

Prabhas’ Knee Injury: Actor Undergoes Surgery, Takes Time Off to Heal

Prabhas’ Knee Injury: Prabhas, one of India’s most prominent film stars, has reportedly undergone knee surgery ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *