The husband of the victim woman came to the fore after Manipur Viral Video
The husband of the victim woman came to the fore after Manipur Viral Video

Manipur Viral Video: ‘मैंने करगिल में देश को बचाया, पर अपनी पत्नी की इज्जत की रक्षा नहीं कर सका ‘, न्यूड परेड़ पीड़ित महिला के पति की रूह खंभा देने वाली आप बीती

Manipur Viral Video के बाद पीड़ित महिला का पति आया सामने

Manipur Viral Video: मणिपुर में पिछले दो महीनों से लगातार भवय हिंसा प्रदर्शन जारी है। इस हिंसा प्रदर्शन के चलते बीते दिन वायरल हुए मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना से देश भर में गुस्‍सा है। इस निर्वस्त्र महिलाओं के वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। ऐसे में अब जिन पीड़ित महिलाओ के साथ ये घिनौना काम किया गया उनमे से एक के पति का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, पीड़ित महिला के पति भारतीय सेना में पूर्व सैन्यकर्मी थे। उन्होंने देश के लिए करगिल की लड़ाई लड़ी थी। इस हिंसक घटना के बाद पीड़ित महिला के पति का दर्द छलका है और उन्होंने कहा कि ‘मैंने करगिल में देश को बचाया, पर अपनी पत्नी की इज्जत की रक्षा नहीं कर सका। ‘

The husband of the victim woman came to the fore after Manipur Viral Video
                                                      The husband of the victim woman came to the fore after Manipur Viral Video

असम रेजिमेंट थे सूबेदार

मणिपुर की वायरल वीडियो में पीड़ित महिलाओं में से एक के पति भारतीय सेना में असम रेजिमेंट सूबेदार थे। मण‍िपुर की घटना में कुल तीन महिलाओं में से दो महिला को नग्न करके घुमाया गया। एफआईआर में इसका ज‍िक्र किया गया है कि तीसरी महिला को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन वह वीडियो में नहीं दिख रही है। भारतीय सेना में सूबेदार पद से र‍िटायर मह‍िला के पत‍ि कारगिल में लड़ाई लड़ चुके हैं। चुराचांदपुर के एक राहत कैंप में उन्‍होंने टीओआई को बताया इस तबाही में अपनी गर‍िमा, घर और सारी कमाई और अपना सब कुछ खो दिया।

पुलिस के सामने सामने हुआ ये कुकर्म

जब ये मणिपुर घटना घटित हुई तब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, पर पुलिस की तरफ से उस दुष्ट लोगों पर कोई करवाई नहीं की गई। पीड़ित महिला के पति ने बताया की हजारों लोगों की भीड़ ने क्षेत्र के नौ गांवों पर हमला किया। उन्‍होंने घरों और एक चर्च को जला दिया और घरेलू जानवरों को मार डाला। उन्होंने आगे बताया की हम सभी गांव वाले अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए। इस भागदौड़ में मेरी पत्नी मुझसे बिछड़ गई और वह और चार अन्य ग्रामीण जंगल में एक पेड़ के पीछे छिप गए। कुछ हमलावर जो हमारी बकरियों, सूअरों और मुर्गियों का पीछा कर रहे थे, वे भी जंगल में घुस गए और उन्होंने मेरी पत्नी को अन्य लोगों के साथ वहां छिपा हुआ पाया।

हादसे के बाद ड‍िप्रेशन में है सूबेदार की पत्नी

इस हादसे के बाद से सूबेदार की पत्नी जिनकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है वो अब ड‍िप्रेशन में है। पीड़ित महिलाओ को हजारों पुरुषों के सामने बंदूक की नौक पर कपड़े उतारने के लिए प्रताड़ित किया गया। अगर वो ऐसा नहीं करती तो वो दंगाई लोग उन्हें मर देते। सूबेदार ने कहा की मैंने युद्ध देखा है, कारगिल में आगे रहकर लड़ाई लड़ी है। अब मुझे अपनी जगह युद्ध के मैदान से भी ज्यादा खतरनाक लगती है।

पुलिस ने अब तक चार दोषियों को पकड़ा

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी अपने हरक़त में आयी और वायरल वीडियो में मौजूद चार दोषियों को गिरफ्तार कर लिया। मणिपुर पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। छापेमारी जारी है। तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है, और कई घायल हुए हैं।

READ: ATS ने SEEMA HAIDER से पूछें ये सवाल

Check Also

Prabhas’ Knee Injury: Actor Undergoes Surgery, Takes Time Off to Heal

Prabhas’ Knee Injury: Prabhas, one of India’s most prominent film stars, has reportedly undergone knee surgery ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *