Mitali Sharma, Assistant Registrar of Koderma zone: सहकारिता विभाग में कोडरमा अंचल की सहायक निबंधक मिताली शर्मा (Mitali Sharma) अपनी नौकरी के पहले दिन ही 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गयी हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) हजारीबाग की टीम ने 7 जुलाई को सहायक निबंधक मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने कोडरमा व्यापार मंडल के प्रबंध समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव से पहले 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। 16 जून को सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने व्यापार मंडल का निरीक्षण कर स्पष्टीकरण मांगा था।
इस पूरे मामले में सहायक निबंधक ने स्पष्टीकरण से बचने के लिए 20 हजार घूस की मांग की थी और साथ में ये भी कहा था कि अगर घूस नहीं देना चाहते तो आवश्यक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। कोडरमा व्यापार मंडल के प्रबंध समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव रिश्वत नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसकी सूचना तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) को दी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के एसीबी डीएसपी सादिक़ रिज़वी ने मामले के सत्यापन के बाद छह जुलाई को कांड संख्या 05/23 दर्ज किया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) टीम ने एक जाल बिछाकर सहायक निबंधक मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये की नकद रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
M