Navjot Singh Sidhu ने Jalandhar में Press Conference के दौरान Bhagwant Mann सरकार पर कसे तंज

Navjot Singh Sidhu
ने Jalandhar में
Press Conference के
दौरान
Bhagwant Mann सरकर
पर कसे तंज


पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह
सिद्धू
(Navjot Singh Sidhu) ने
जालंधर
(Jalandhar by Election)
में कांग्रेस की प्रत्याशी कर्मजीत कौर
(Karamjit Kaur) के
पक्ष में प्रचार के दौरान कहा कि बजट में पैसे की एलोकेशन होती है
, लेकिन
गांरटियां बिना किसी बजट के दी गई। लोगों से झूठ बोला गया। आज वह खुद को ठगा हुआ
महसूस कर रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) से पहले सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पहले चुनाव के दौरान आम आदमी
पार्टी
(aam aadmi party) के
प्रमुख अरविंद केजरीवाल
(Arvind
Kejriwal)
ने जो गारंटियां दी थी और जो माफिया से पंजाब का खजाना भरने के लिए
वसूली के तरीके बताए थे उसकी पूरी वीडियो सुनाई। इसके बाद नवजोत सिद्धू ने आम आदमी
पार्टी को उन्हीं की गारंटियों पर घेरा ।

सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा था कि
सभी विदेश गए बच्चों को वापस पंजाब लाया जाएगा। उन्हें पंजाब में ही रोजगार दिया
जाएगा। अब हमारे बच्चे नहीं बल्कि विदेशों से गोरे हमारे यहां पंजाब में काम करने
के लिए आएंगे। उन्होंने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम साहब पहले अपने
बच्चों को तो वापस पंजाब में बुला लो।


सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने
कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब में नशा महीने
के अंदर खत्म कर देंगे।
2 महीने में माफिया राज खत्म कर देंगे।
पंजाब से नशा खत्म तो नहीं हुआ बल्कि अब तो आम आदमी पार्टी के शासन में नशे का
समुद्र बह रहा है।

नेताओं ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद 24
घंटे में बरगाड़ी का मसला हल कर देंगे। अभी तक कुछ नहीं हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह
के शासन में हुई जांच पर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस करके अरविंद
केजरीवाल ने कहा कि रेत माफिया से
54 हजार करोड़ वसूल सरकार के खजाना
भरेंगे। वह पैसा कहां गया।

सिद्धू ने कहा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी ने
रैली रखी थी
, लेकिन रैली में लोग नहीं आए। रैली का समय 4
घंटे आगे कर दिया
, लेकिन 4 घंटे बाद जब रैली शुरू हुई तब भी
कुर्सियां खाली रहीं। उन्होंने कहा पंजाब के लोग समझदार हैं वह अब आपके झांसे में
आने वाले नहीं है।

कांग्रेस शासन में रेत की ट्राली 3700
रुपए की थी। अब ठेकेदारी प्रथा चलाई जा रही है।
15 हजार में रेत
की ट्राली बिक रही है। सरकार के लोगों ने सेटिंग कर रखी है। आम आदमी पार्टी के
नेता ठेकेदारों और ठेकेदारी सिस्टम के आगे बिक गए हैं।

सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि
उन्होंने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। वह झूठ बोल रहे हैं। प्रति व्यक्ति
135 प्रति हैड कॉर्पोरेट टैक्स लिया जा रहा है। सरकार इन डायरेक्ट टैक्स
वसूल रही है। प्रति आम व्यक्ति हर साल
20 हजार सरकार को टैक्स देता है।

https://www.youtube.com/live/73N6LRBx_Nw?feature=share

कुल 65 करोड़ रुपए टैक्स राज्य में गरीबों से
वसूला जा रहा है।
2 रुपए पेट्रोल पर टैक्स बढ़ा दिया। एक्साइज पर 10
प्रति सरचार्ज बढ़ा दिया। स्टाम्प ड्यूटी बढ़ा दी। खाने वाले तेल पर जो टैक्स लगता
है उस पर लगा टैक्स आधा प्रदेश सरकार को वापस आता है। कभी किसी ने यह आपको बताया।
बिजली फ्री करके दूसरी तरफ टैक्स बढ़ा दिए।

सिद्धू ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में
शराब माफिया हावी हो गया है। सिद्धू ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी के नेता कहते
थे कि पहले कहते थे हम शराब का माफिया पंजाब से खत्म कर देंगे
, लेकिन
अब अपने आप ही माफिया से सेटिंग करके
400-400 रुपए शराब की
बोतल का रेट बढ़ा दिया गया है।

लोगों ने सोचा था कि खरे निकलेंगे, लेकिन
सिरे के खोटे निकले। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि
2200 करोड़ की शराब
माफिया चोरी कर रहा है। शीला दीक्षित के समय
530 रुपए की बोतल
बेचकर ठेकेदार को
34 रुपए बचते। अब ठेकेदार कम माफिया से इनकी
सेटिंग है। वह
350 से ज्यादा एक बोतल पर कमा रहा है।

जालंधर में ही कर्मचारी धरने पर बैठे सिद्धू ने
कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल और भगवंत मान कहते थे कि
36 हजार
कर्मचारियों को पक्के कर देंगे। यह वही लोग है जो कहते थे कि हम धरने नहीं लगने
देंगे। आज भी कर्मचारियों का जालंधर में धरना लगा है। अपने झूठ को पूरा करने के
लिए कोई सरकार के पास कोई संसाधन नहीं है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो 36
हजार कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था उसे पूरा कैसे करेंगे। क्यों न तो
बजट में कोई पैसे का कोई प्रावधान किया और न ही सैलरी के लिए खजाने में ही कोई
पैसा है। वीआईपी कल्चर खत्म करने की बातें करने वाले खुद और उनके रिश्तेदार भी
बिना सुरक्षा के नहीं चलते हैं।

गिरगिट से भी ज्यादा तेज रंग बदलते हैं आप नेता
नवजोत ने कहा कि आप नेता तो गिरगिट से भी ज्यादा तेजी से रंग बदल रहे हैं। बिजली
समझौते रद कर रिव्यू कर सस्ती बिजली
24 घंटे करने का वादा किया था। जब बिजली
फ्री की थी तो यह पंजाब के लोगों को बताया था कि आपने पीएसपीसीएल को
20
हजार करोड़ में गिरवी रख दिया है। कहा था बिजली कंपनियों से
10
हजार करोड़ वसूली करेंगे
, वह पैसा कहा गया।

 

Check Also

PHOTO FROM Indonesian fitness influencer, Justyn Vicky Instagram Profile

33 वर्षीय Indonesian Fitness Influencer, Justyn Vicky की मौत

Indonesian Fitness Influencer, Justyn Vicky 33 वर्षीय इंडोनेशियाई ( Indonesian) fitness influencer, जस्टिन विक्की (Justyn ...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *