3 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन का कराई शादी
पाकिस्तान में हिंदुओं के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले थम नहीं रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब और सिंध राज्य की सीमा पर स्थित सादिकाबाद से धर्म परिवर्तन का एक और नया मामला सामने आया है। पाकिस्तान में रहने वाले एक हिंदू व्यापारी की तीन बेटियों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया और फिर मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा दी गई।
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने की भारत सरकार से अपील
यह जानकारी बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ये लिखा, कभी पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले… तो कभी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और शादी! पंजाब के जिला रहीम यार खान, सादिकाबाद के एक हिंदू लेहराराम परिवार की 16 वर्ष और उससे कम उम्र की तीन लड़कियों, परमीश, रोशनी और चांदनी का अपहरण कर लिया गया, उन्हें कैद कर लिया गया और 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर पर उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया। इन लड़कियों के परिजन बार-बार मुझसे संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. Ministry External Affairs of India भारत सरकार को पाकिस्तान के इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आना होगा।
पाकिस्तान में कभी मंदिरों पर हमले… और कभी अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों का जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह!
जिला रहीम यार ख़ान, Punjab के सादिकाबाद के हिन्दू लेहलाराम पन्हवर की तीन बच्चियां 16 साल और कम उम्र की परमेश, रोशनी और चांदनी हुई अगवा, 60 km दूर डहरकी में पीर मियां जावेद… pic.twitter.com/RVqq6Pm2a7— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 22, 2023
हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन जारी
देहरकी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में एक शहर है। उधर, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली शीर्ष संस्था डेरेवर इत्तेहाद के प्रमुख शिव काची ने भी मीडिया को बताया कि यह घटना सिंध प्रांत के देहरकी इलाके में हुई है. उन्होंने कहा कि हिंदू उद्योगपति लीलाराम की बेटियों चांदनी, रोशनी और परमीश कुमारी का पहले अपहरण किया गया और फिर उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया। उन्होंने कहा, “यह धर्मांतरण पीर जावेद अहमद कादरी ने किया था और फिर उन लड़कियों की शादी मुस्लिम पुरुषों से कर दी गई थी।” काछी ने कहा कि उनके संगठन के मंच से बार-बार अपील और अनुरोध के बावजूद हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन जारी है और पुलिस और प्रशासन दोषियों को नहीं पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि तीनों बहनों की शादी उन लोगों से हुई थी जिन्होंने उनका अपहरण किया था. काची ने दावा किया कि सीमा हैदर के साथ हुई घटना के बाद इलाके में हिंदू समुदाय पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं.
सीमा हैदर, एक पाकिस्तानी और चार बच्चों की माँ, सचिन मीना नामक एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए गुप्त रूप से भारत में प्रवेश कर गई। दोनों की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई थी. कुछ दिनों की बातचीत के बाद वह पाकिस्तान से भाग निकली और नेपाल के रास्ते भारत आ गयी. उसी समय उन्होंने सचिन से शादी कर ली और हिंदू धर्म अपना लिया।
मंदिरों को बनाया जा रहा है निशाना
सीमा हैदर के भारत आने के बाद ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी चरमपंथियों को हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर कहर बरपाने का मौका मिल गया है. हाल ही में सिंध में डाकुओं ने मंदिरों पर हमला किया है. आतंकवादियों ने रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके काशमोर मंदिर को नष्ट कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद पाकिस्तान की पुलिस ने सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिरों की सुरक्षा के लिए 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।