डेढ़ करोड़ रुपये लाटरी का टिकट कूड़ेदान में फेंका
पंजाब के फरीदकोट जिले के एक किसान ने डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, पर वो किसान जीत कर भी हार गया। जी हाँ, किसान ने डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी जीती पर उसने अपना टिकट कहीं कूड़ेदान में फेंक दिया। पंजाब के फरीदकोट जिले के गोलेवाला गांव के रहने वाले करमजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 4 मई को दमदमा साहिब से 200 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसका नंबर 841805 है। पिछले दिनों किसान ने रिजल्ट आने पर घर के पास के लॉटरी विक्रेता को लॉटरी दिखाई तो उन्होंने कहा कि लॉटरी खाली है। यह सुनकर उसने लॉटरी वहीं कूड़ेदान में फेंक दी। पर उस किसान के पास दो दिन बाद दमदमा साहिब का वह विक्रेता, जिससे उसने लॉटरी खरीदी थी, उसके घर आया।
ये भी पढ़े: “जाको राखे साइयाँ, मार सके ना कोई” मालगाड़ी ऊपर से निकलने के बाद जिंदा बची महिला, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री को लगाई गुहार
लॉटरी विक्रेता ने बताया कि लॉटरी में उसका पहला नंबर निकला और उसने डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। ये ख़भर सुनकर पहले वो बहुत खुश हुआ पर बाद में उसकी ख़ुशी गम में बदल गई। क्योंकि किसान को तब तक याद आ चूका था की उसने अपनी टिकट कहीं कूड़ेदान में फेक दी थी। अब उस किसान ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को गुहार लगाई है कि उसे इनाम की रकम दिलाने में मदद की जाये।
ये भी पढ़े: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू के पिता प्रीतम सिंह संधू का निधन
करमजीत का कहना है कि उसने अपने लॉटरी का टिकट फरीदकोट में कूड़ेदान के पास गिरा दिया था, जिसे ढूंढने के लिए वह वहां गया था, लेकिन अब उसे उसकी लॉटरी टिकट नहीं मिल रही है, जबकि लॉटरी विक्रेता का कहना है कि नियमों के मुताबिक उसे लॉटरी टिकट से इनाम आपको मिल जाएगा। लॉटरी विक्रेता ने कहा कि पैसा करमजीत सिंह को जाएगा और उसका कमीशन उसे। ऐसे में अब करमजीत सिंह ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को से अपील की है कि लॉटरी की जीती हुई रकम उन्हें दी जाए, क्योंकि उन्होंने लॉटरी खरीदी थी, जिसका रिकॉर्ड उनके पास है, लेकिन लॉटरी खो गई है।