Viral News:
यू.पी के कासगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है जिसको सुनकर और देखकर अपने दांतो तले उंगलियां दबा लेंगें। यू.पी के कासगंज जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक औरत रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच लेटी हुई है और ऊपर से मालगाड़ी गुज़र रही है। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीँ इस घटना स्थल के पास खड़े लोग भी महिला को मालगाड़ी के नीचे पड़ा देख लोग परेशान हो गए। सबको लगा की शायद मालगाड़ी ने महिला को कुचल दिया होगा। पर किसी ने सच कहा है की “जाको राखे साइयाँ, मार सके ना कोई”
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
जब मालगाड़ी ट्रैक से गुज़र गई तो वो महिला बिल्कुल ठीक थी। महिला को एक खरोच तक नहीं आयी थी। मालगाड़ी गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से उठाया गया। जीआरपी के मुताबिक महिला को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह महिला कासगंज शहर में मुहल्ला आर्यनगर की रहने वाली है। ये 40 वर्षीय महिला जिसका नाम हरिप्यारी बताया जा रहा है ये घर से दवा लेने बाजार आयी थी। जिस समय वह सहावर फाटक चौराहे से गुजर रही थी तभी अचानक बेहोश होकर ट्रैक पर गिर पड़ी। उसी समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ गयी।
“जाको राखे साइयाँ, मार सके ना कोई” मालगाड़ी ऊपर से निकलने के बाद जिंदा बची महिला #viral #viralnews #UttarPradesh #IndianRailways pic.twitter.com/QMitj2EPJb
— UKnowThat (@UknowthatPB) July 2, 2023
जब लोगों ने महिला को मालगाड़ी के नीचे लेटे हुए देखा तो लोग उसे बिना हिले-डुले सीधे लेटने की सलाह देने लगे। मालगाड़ी गुजरने के बाद महिला को खरोंच तक नहीं आई। महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने की सूचना पर जीआरपी कर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। परिजन महिला को अस्पताल ले गए। लोगों ने वहां से गुजर रही एक महिला का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग कह रहे थे कि भगवान जो रखता है उसका कुछ नहीं बिगड़ता।
ये भी पड़े: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू के पिता प्रीतम सिंह संधू का निधन
जीआरपी कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर के सहावर गेट क्रॉसिंग पर एक महिला बेहोश होकर ट्रैक पर गिर गई। उसी समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ गयी. महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। मालगाड़ी गुजरने के बाद महिला को कोई चोट नहीं आई। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वह घर से बिना बताए दवा लेने आ गई।