पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
पंजाब पुलिस द्वारा 115 संदिग्ध व्यक्ति काबू, 62 एफ.आई.आर कीं दर्ज
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध छेड़ी मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर के सभी बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष कार्डन और सर्च ऑपरेशन (सी.ए.एस.ओ.) चलाया। यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई। यह ऑपरेशन सभी 28 पुलिस जि़लों में एक ही समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलाया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस टीमें और केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों (सी.ए.पी.एफ.) की टीमों ने खोजी कुत्तों की सहायता से रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध लोगों की जाँच-पड़ताल भी की।
उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की खोज के लिए राज्य भर में 550 पैट्रोलिंग पार्टियाँ, जिनमें सी.ए.पी.एफ. टीमों के साथ 5500 पुलिस कर्मचारी शामिल थे, तैनात की गई थीं, जिससे आम लोगों को कोई परेशानी पेश न आए। उन्होंने बताया कि राज्य के 170 बस अड्डों और 132 रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 3304 के करीब लोगों की चैकिंग की गई।