नई दिल्ली : CBI द्वारा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy) से संबंधित पूछताछ के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कल CBI दफ़्तर दिल्ली में बुलाया गया है।
पूछताछ से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के द्वारा आज एक प्रेस वार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल द्वारा BJP पर जमकर निशाने साधे गए। आइये सुनते हैं अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में क्या कहा…
और वहीं दूसरी और BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साँझा की गई. जिस में उन्होंने कहा की “आतिशी जी – केजरीवाल जी ने खुद ही तय किया था कि वो चोरी करेंगे तो जेल जायेंगे”
आतिशी जी – केजरीवाल जी ने खुद ही तय किया था कि वो चोरी करेंगे तो जेल जायेंगे@AtishiAAP @ArvindKejriwal https://t.co/RNeq63kmR0 pic.twitter.com/fZvbF6jYQE
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) April 15, 2023